छत्तीसगढ़

तालाब में डुबने से मृत्यु, तिजाऊ कश्यप को चार लाख की सहायता राशि स्वीकृत,परिवार व गांव वालों ने जताया राघवेन्द्र पाण्डेय का आभार ।

तालाब में डुबने से मृत्यु, तिजाऊ कश्यप को चार लाख की सहायता राशि स्वीकृत,परिवार व गांव वालों ने जताया राघवेन्द्र पाण्डेय का आभार ।

जांजगीर-चांपा/ ग्राम कुटरा के देवराज कश्यप की तालाब में डूबने के वजह से मृत्यु हो गई थी । देवराज का परिवार मध्यम वर्ग से था,उनके परिवार वालों को सहायता राशि दिलाने हेतु ग्राम वासियो ने राघवेन्द्र पाण्डेय से सहयोग की उम्मीद की थी। श्री पाण्डेय ने शासन की योजनाओं के तहत ने मदद दिलाने का भरोसा दिया था । जिला प्रशासन द्वारा उक्त प्रकरण में देवराज के पिता तिजाऊ कश्यप को चार लाख रूपये की सहायता राशि स्वीकृत गई है, जिसकी सुचना गांव वालों को राघवेन्द्र पाण्डेय द्वारा मिली थी, देवराज के परिवार को शासन की योजना के तहत मिली सहायता राशि पर गांव वालों ने प्रसन्नता व्यक्त किया है, तथा राघवेन्द्र पाण्डेय के प्रति आभार जताया है ।

IMG 20230516 WA0006 Console Corptech Pradakshina Consulting Pvt Ltd

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button