मनोरंजन

‘कम फॉल इन लव -द डीडीएलजे म्यूज़िकल’ देखने के लिये उत्साहित है सोनम कपूर

मुंबई,

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर ‘कम फॉल इन लव – द डीडीएलजे म्यूज़िकल’ देखने के लिये बेहद उत्साहित है। यशराज फिल्म्स ने ‘कम फॉल इन लव- द डीडीएलजे म्यूज़िकल’ की कास्ट की घोषणा कर दी है।आदित्य चोपड़ा निर्देशित इस ‘ईस्ट मीट्स वेस्ट’ स्टाइल म्यूज़िकल कॉमेडी में जेना पंड्या और एशली डे मुख्य भूमिकाएं निभाने वाले हैं। यह नाटक भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ (डीडीएलजे) पर आधारित है।

सोनम कपूर ने सोमवार को इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस म्यूज़िकल को लेकर पोस्ट शेयर की और आदित्य चोपड़ा और पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, डीडीएलजे, लेकिन अब म्यूज़िकल के रूप में! इस टाइमलेस क्लासिक के नए रूपांतरण को देखने के लिए मैं और इंतजार नहीं कर सकती। पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई! #दडीडीलेजेम्यूजिकल।

‘कम फॉल इन लव – द डीडीएलजे म्यूज़िकल’ को 29 मई से 21 जून तक मैनचेस्टर ओपेरा हाउस, यूके में प्रस्तुत किया जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button