छत्तीसगढ़

अकलतरा विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है पद्मश्री अनुज शर्मा के घोषणा के बाद

Chhollywood actor Anuj Sharmas entry into politics Console Corptech Pradakshina Consulting Pvt Ltd

अकलतरा विधानसभा मे भय और तानाशाही की राजनीति, बिना टिकट तय हुए अभी से मांग रहे हैं प्रत्याशी के लिए वोट।
आपको बता दें की बीते दिन मतदाता जागरूकता सम्मेलन कार्यक्रम अकलतरा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित हुआ था।अनुशासित कहे जाने वाली पार्टी भाजपा में केंद्रीय चुनाव समिति के घोषणा के बिना ही विधायक सौरभ सिंह को फिर से प्रत्याशी बना दिया गया है। प्रायोजित कार्यक्रम में पद्मश्री अनुज शर्मा ने कल विधानसभा स्तरीय में नव मतदाता सम्मेलन के दौरान सौरभ सिंह को अकलतरा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी घोषित कर सौरभ सिंह को जिताने के लिए किया प्रचार कर वोट मांगा जा रहा है। सौरभ सिंह के समर्थको द्वारा वायरल वीडियो से क्षेत्र में अफवाहों का बाजार गर्म हो गया और,क्षेत्र में हो रहे विरोध को दबाने की राजनीति होना बताया जा रहा है। जिस तरह से पद्मश्री अनुज शर्मा के द्वारा सौरभ सिंघ को विधानसभा प्रत्याशी उम्मीदवार घोषित किया ये समझ से परे है की वह कार्यकर्म मे शामिल होने आये थे या विधानसभा टिकट बाटने इस प्रकार के रवाइये को पार्टी अनुसासहीनता मना जाता है क्या अकलतरा विधानासभा मे एक सौरभ सिंग ही दावेदार है और अन्य कोई नहीं अब देखना होगा की भारतीय जनता पार्टी पद्मश्री अनुज शर्मा के हिसाब से काम करती है या ऐसे लोगो पर कार्यवाही करती है

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button