मध्य प्रदेश

‘अद्वित्या 2025’ वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव का शुभारंभ

भोपाल

वीआईटी भोपाल विश्वविद्यालय में 20 फरवरी 2025 से 'अद्वित्या 2025' वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव का शुभारंभ हुआ है, जो 22 फरवरी 2025 तक चलेगा। इस तीन दिवसीय महोत्सव में 131 विविध आयोजन शामिल हैं, जिनमें 53 तकनीकी और 59 गैर-तकनीकी प्रतियोगिताएँ, वर्चुअल इवेंट्स, बाइक स्टंट शो, डीजे नाइट, रंग-ए-रास डांस नाइट, मध्य प्रदेश गौरव अवार्ड्स, ड्रोन शो, नृत्य, नाटक, क्विज़, टैलेंट हंट और कोडिंग चैलेंजेस शामिल हैं। इस महोत्सव में पूरे राज्य से लगभग 20,000 छात्रों की भागीदारी की उम्मीद है।

मध्य प्रदेश गौरव अवार्ड्स के तहत, राज्य के पद्मश्री, अर्जुन पुरस्कार विजेता, राष्ट्रपति बाल पुरस्कार विजेता और अन्य प्रतिष्ठित व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर वीआईटी भोपाल के माननीय चांसलर डॉ. जी. विश्वनाथन, वाइस प्रेसिडेंट श्री शंकर विश्वनाथन, असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट सुश्री कादम्बरी एस. विश्वनाथन, ट्रस्टी श्रीमती रमणी बालासुंदरम, प्रो वाइस चांसलर डॉ. टी. बी. श्रीधरन, और रजिस्ट्रार डॉ. के.के. नायर उपस्थित रहेंगे।

इस महोत्सव की शुरुआत एक सफल स्पोर्ट्स वीक से हुई, जिसमें 1,500 छात्रों ने भाग लिया। प्रो शो में प्रसिद्ध गायिका सुनिधि चौहान की प्रस्तुति, डीजे लहर और रघु दीक्षित के प्रदर्शन भी शामिल हैं। यह महोत्सव छात्रों को विभिन्न सांस्कृतिक और तकनीकी गतिविधियों में भाग लेने का अवसर प्रदान करता है, जिससे वे नेतृत्व, टीम वर्क और संगठनात्मक कौशल विकसित कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button