छत्तीसगढ़

महाकाली संगठन ने मातृ दिवस पर रक्तदान शिविर का किया सफल आयोजन

जांजगीर, 11 मई 2025: महाकाली संगठन द्वारा मातृ दिवस के अवसर पर आज, रविवार 11 मई 2025 को अटल समरसता भवन तिलई (तागा) में एक रक्तदान शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस शिविर में बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया।
महाकाली संगठन ने सभी रक्तदाताओं को हेलमेट और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया, जिससे उनका उत्साहवर्धन हुआ।
इस कार्यक्रम का सफल आयोजन महाकाली संगठन के जिला महामंत्री जांजगीर मुकेश कौशिक जी, ललित कौशिक (सरपंच प्रतिनिधि), दीपक उपाध्याय, रोहन कौशिक, नारायण, दुर्गेश और मनोज के सक्रिय प्रयासों से संभव हो सका।
महाकाली संगठन के संस्थापक एवं संगठन प्रमुख डॉ. सार्थक राठौर जी ने रक्तदान करने वाले सभी लोगों की सराहना करते हुए कहा, “आप जैसे लोग समाज की धमनियों में बहते हैं, जिन्होंने इस भीषण गर्मी में भी रक्तदान करने का साहस दिखाया। आप सभी रक्तदाता और आयोजन समिति बधाई के पात्र हैं।”
महाकाली संगठन ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों और रक्तदाताओं का हृदय से आभार व्यक्त किया। संगठन ने विशेष रूप से मुकेश कौशिक जी और उनकी टीम को इस उत्कृष्ट सेवा कार्य के लिए बधाई दी और भविष्य में भी इसी तरह सेवा कार्यों में सक्रिय रहने की प्रतिबद्धता दोहराई।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button