
चांपा। शहर में बिना नंबर प्लेट और तेज रफ्तार से दौड़ रहे मालवाहक वाहनों के खिलाफ चांपा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान 8 ट्रैक्टरों को तेज रफ्तार चलाते हुए पकड़ा है।
जानकारी के अनुसार, चांपा थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर और पिकअप जैसे मालवाहक वाहनों के चालकों द्वारा शहर में अत्यधिक तेज गति से वाहन चलाने की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इस संबंध में जिले के एसडीओपी यदुमनी सिदार को अवगत कराया गया, जिसके बाद उन्होंने ऐसे वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
इसी क्रम में, थाना प्रभारी जेपी गुप्ता के नेतृत्व में चांपा पुलिस की एक टीम ने तेज रफ्तार वाहनों पर कार्रवाई के लिए अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस टीम ने चेकिंग करते हुए 8 ट्रैक्टरों को तेज गति से चलाते हुए पाया। पुलिस ने सभी वाहनों को सुरक्षा के लिए थाने में लाया और उनके मालिकों को बुलाकर शिकायत के बारे में जानकारी दी। साथ ही, वाहन चालकों को नियंत्रित गति में वाहन चलाने की समझाइश दी गई।
पुलिस ने पकड़े गए सभी वाहनों के कागजात की जांच की और उन पर चालानी कार्रवाई की गई। इस दौरान, सभी वाहन मालिकों को मालवाहक वाहनों पर सवारी न बैठाने और नियमों के अनुसार नियंत्रित गति से वाहन चलाने जैसे दिशा-निर्देशों से संबंधित पोस्टर और स्टिकर भी दिए गए।
थाना चांपा पुलिस ने स्पष्ट किया है कि तेज रफ्तार वाहनों के खिलाफ उनकी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।











