मध्य प्रदेश

कोलार में महाशिवरात्रि के अवसर पर महाकाल उत्सव समिति शिव बारात का आयोजन करेगी

भोपाल
कोलार में महाशिवरात्रि के अवसर पर महाकाल उत्सव समिति शिव बारात का आयोजन करने जा रही है। बारात 26 फरवरी को दोपहर 1 बजे ललिता नगर के निर्मलादेवी गेट से निकलेगी, जो विभिन्न मार्गों से होते हुए साईं नगर स्थित हनुमान मंदिर पहुंचेगी। समिति के अध्यक्ष संजय राठौर ने बताया कि इस बार 21 हजार रुद्राक्षों का वितरण किया जाएगा। बारात में 2100 महिलाएं कलश यात्रा में हिस्सा लेंगी। यह शिव बारात चलित झांकी के रूप में आयोजित की जाएगी।
 
इस दौरान शिव-पार्वती के स्वरूप और नंदी सहित अन्य शिव गणों की झांकियां प्रमुख रुप से शामिल होंगी। मंदिर पर मिष्ठान और ठंडाई का वितरण किया जाएगा। महाकाल उत्सव समिति के संरक्षक प्रेम नारायण राठौर ने बताया कि पिछले 15 वर्षों से यह परंपरा अनवरत जारी है। बारात में ऊंट, घोड़े, पालकी, बैंड और नगाड़े भी शामिल रहेंगे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button