छत्तीसगढ़

चुनाव बना मजाक , कई विभाग के कर्मचारी नाम कटवाने के जुगाड़ मे लगे है और कई कर्मचारियों की 3 जगह ड्यूटी लगा दिये है और उनको ही कर रहे नोटिस जारी इसका जिम्मेदार कोंन ?

3005737 HYP 0 FEATUREScreenshot 2023 0523 131529 1 16855066293x2 1 Console Corptech Pradakshina Consulting Pvt Ltd

चुनाव बना मजाक , कई विभाग के कर्मचारी नाम कटवाने के जुगाड़ मे लगे है और कई कर्मचारियों की 3 जगह ड्यूटी लगा दिये है और उनको ही कर रहे नोटिस जारी इसका जिम्मेदार कोंन ? निर्वाचन आयोग के गाइड लाइन का भी नहीं किया जा रहा पालन पति पत्नी दोनो का लगाया ड्यूटी ऐसे मे बच्चों के पढ़ाई पे होगा असर क्योकि माता पिता ड्यूटी करेंगे तो बच्चों का देकरेख करेगा कोंन ?

3005737 HYP 0 FEATUREScreenshot 2023 0523 131529 1 16855066293x2 2 Console Corptech Pradakshina Consulting Pvt Ltd

प्रदेश में निर्वाचन होना है और इसकी जिम्मेदारी सबसे अधिक शासकीय कर्मचारियों पर होती है ऐसे में शासकीय कर्मचारियों को हमेशा इस बात को लेकर संसय रहता है की किस आधार पर उनके चुनाव ड्यूटी बच सकती है तो निर्वाचन आयोग का जो आदेश है उसके आधार पर महिलाओं के लिए बने विशेष बूथ पर महिला कर्मचारियों की ही ड्यूटी लगाई जाएगी लेकिन यह ड्यूटी दूरस्थ और दुर्गम क्षेत्र में नहीं लगाई जा सकती यही नहीं गर्भवती महिलाएं या स्तनपान करने वाली महिलाओ की ड्यूटी नहीं लगाई जानी है भले ही वह मातृत्व अवकाश में हो या न हो साथ ही डॉक्टर ने जिन महिलाओं को कठोर कार्य करने के लिए मना किया है उन्हें भी ड्यूटी से छूट दी जाएगी । महिलाओ के लिए विशेष तौर पर बूथ बनाए जाने हैं जिन पर महिला कर्मचारीयों की ही ड्यूटी लगेगी और प्रत्येक विधानसभा में ऐसे बूथ की संख्या कम से कम 10 रखी जानी है । इसी प्रकार दिव्यांगों के लिए एक बूथ तैयार किया जाएगा जहां दिव्यांग कर्मचारी की ही ड्यूटी लगेगी साथ ही एक युवा बूथ और पांच आदर्श बूथ भी तैयार किए जाएंगे

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button