छत्तीसगढ़

चंद्रपुर में महाशिवरात्रि के अवसर पर पहली बार हुआ सामूहिक रुद्राभिषेक का आयोजन 51 जोड़े यजमान हुए शामिलऊं नमः शिवाय के जयकारों से गूंज उठा नगर

चंद्रपुर :— नगर पंचायत चंद्रपुर में महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में पहली बार विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में सामूहिक रुद्राभिषेक का आयोजन हर्षौल्लास व धूमधाम से किया गया जिसमें नगर के शिव भक्तों ने बढ़-कर का हिस्सा लिया जिससे पूरा शिवालय शिवमय हो गया ।
ज्ञात रहे विश्व हिंदू परिषद के सदस्य चंद्रशेखर मालवीय ने बताया कि नगर के महानदी के किनारे दरहा घाट प्रांगण में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक पहली बार सामूहिक रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया जिसमें नगर के 51 जोड़े यजमानों ने श्रद्धा भाव से एक साथ बैठकर रुद्राभिषेक में शामिल हुए । सामूहिक रुद्राभिषेक में सुमित पायल अग्रवाल मुख्य यजमान के रूप में थे वहीं प्रमुख आचार्य पंडित आनंद मिश्रा देवेंद्र बबलू मिश्र व सहायक आचार्य नूतन षड़ंगी लोकेश मिश्रा क्षितिज महाराज के द्वारा पूजन को संपन्न कराया गया। वही पंडितों ने बताया कि रुद्राभिषेक में शंकर भगवान के रुद्र अवतार की पूजा की जाती है यह भगवान शिव का प्रचंड रूप माना जाता है जो समस्त ग्रह बाधाओं और समस्याओं का नाश करता है । आयोजन कर्ताओं ने कहा की नगर की सुख शांति के साथ देश की समृद्धि को लेकर इस धार्मिक अनुष्ठान को आयोजित किया गया वहीं रुद्राभिषेक के बाद भस्म आरती हुई तथा जो लोग उपवास थे उन लोगों के लिए अलग से फलाहार एवं भंडारे को व्यवस्था की गई थी ।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button