मध्य प्रदेश

धार जिले में शराब से भरा ट्रक पलटा, पुलिस ने अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा, दारू लूटने की मची होड़

हरदा
मध्य प्रदेश के हरदा में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा है. जब्त शराब की कीमत लाखों की बताई जा रही है. इधर, धार जिले में शराब से भरा ट्रक पलट गया. फिर क्या था, लोग शराब की पेटियां उठाकर नौ दो ग्यारह हो गए.

हरदा के टिमरनी थाना पुलिस और एसडीओपी आकांक्षा तलैया ने बीती रात चेकिंग के दौरान बैतूल-नागपुर रोड पर पास से अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा. साथ ही ड्राइवर और हेल्पर को धर दबोचा. 361 पेटी अंग्रेजी और ट्रक जब्त की गई है. जब्त दारू की कीमत 24 लाख रुपये आंकी गई है. फिलहाल, पुलिस ड्राइवर और हेल्पर के खिलाफ केस दर्ज कर पूछताछ कर रही है.

धार के धामनोद के राऊ खलघाट फोरलेन के गुजरी बाइपास पर शराब से भरा ट्रक पलट गया. सामने से रॉन्ग साइड आए एक वाहन को बचाने की कोशिश में यह हादसा हुआ, जिसमें ड्राइवर और हेल्पर को हल्की चोट आई है. ट्क पलटते ही शराब की पेटियां सड़क पर बिखर गईं.

पुलिस के पहुंचने से पहले कई राहगीर शराब की पेटियां उठाकर ले गए. सूचना मिलते ही काकड़दा चौकी प्रभारी मिथुन चौहान मौके पर पहुंचे. बाद में जुलवानिया और धामनोद के शराब ठेकेदार के प्रतिनिधि भी वहां आए.आबकारी विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर परमिट की जांच की, जो वैध पाई गई.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button