छत्तीसगढ़

भाजपा प्रत्याशी नारायण चंदेल का तेज हुआ प्रचार अभियान, लोगों के बीच पहुंचकर एकबार फिर मांग रहे समर्थन

IMG 20231111 WA0008 Console Corptech Pradakshina Consulting Pvt Ltd

भाजपा प्रत्याशी नारायण चंदेल का तेज हुआ प्रचार अभियान, लोगों के बीच पहुंचकर एकबार फिर मांग रहे समर्थन

IMG 20231111 WA0011 Console Corptech Pradakshina Consulting Pvt Ltd

जांजगीर-चांपा। जैसे जैसे चुनाव में मतदान की तिथि नजदीक आते जा रही है, वैसे वैसे प्रचार अभियान तेज होते जा रहा है। जांजगीर चांपा सीट से भाजपा प्रत्याशी नारायण चंदेल ने भी अपना जनसंपर्क तेज कर दिया है। कार्यकर्ताओं के साथ श्री चंदेल रोज कई गांवों का दौरा कर लोगों के बीच पहुंच रहे हैं और एकबार फिर से समर्थन मांग रहे हैं।
आपकों बता दें कि सबसे हाईप्रोफोइल सीटों में से एक जांजगीर चांपा जिले में मुकाबला काफी दिलचस्प होते जा रहा है। इस सीट से जहां भाजपा ने छठवीं बार नारायण चंदेल पर भरोसा जताया है तो वहीं कांग्रेस ने पहली बार व्यास कश्यप पर दांव खेला है। इसी तरह बसपा व जोगी कांग्रेस सहित 20 प्रत्याशी मैदान में है, लेकिन यहां प्रमुख मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच ही है। इधर, छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के चुनाव के लिए अब महज छह दिन ही शेष रह गए हैं। हालांकि श्री चंदेल चुनाव की तैयारी पहले से कर रहे हैं। फिर भी वो अपने ओर से कोई कसर बाकी रखना नहीं चाह रहे हैं। इसलिए रोज कई गांवों का दौरा कर लोगों के बीच पहुंच रहे हैं। श्री चंदेल ने आज क्षेत्र के चोरभट्ठी, जगमहंत, बुड़ेना, अवरीद, सेमरा सहित कई गांवों का दौरा कर लोगों से समर्थन मांगा। गांवों में जनसंपर्क के दौरान लोगों का हुजुम उमड़ रहा है। श्री चंदेल गांवों में महिलाओं के साथ ही बुजुर्ग व युवाओं के बीच पहुंच रहे हैं और उन्हें केंद्र सरकार की उपलब्धि और राज्य सरकार की नाकामी बता रहे हैं। इसी तरह कांग्रेस प्रत्याशी व्यास कश्यप भी लगातार लोगों के बीच पहुंचकर समर्थन मांग रहे हैं।

IMG 20231111 WA0009 Console Corptech Pradakshina Consulting Pvt Ltd
IMG 20231111 WA0010 Console Corptech Pradakshina Consulting Pvt Ltd

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button