छत्तीसगढ़

विभिन्न गांवों में भाजपा प्रत्याशी नारायण चंदेल का जनसंपर्क अभियान, गांव पहुंचने पर हो रहा अभिनंदन

IMG 20231114 WA0063 Console Corptech Pradakshina Consulting Pvt Ltd

विभिन्न गांवों में भाजपा प्रत्याशी नारायण चंदेल का जनसंपर्क अभियान, गांव पहुंचने पर हो रहा अभिनंदन

जांजगीर-चांपा। स्थानीय विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी नारायण चंदेल अपने चुनावी दौरे में समाज के हर वर्ग से समर्थन मांग रहे हैं। नारायण चंदेल जिस गांव में पहुंच रहे है, उस गांव के लोग उत्साहपूर्वक उनका स्वागत व अभिनंदन कर रहें है। अपने जनसंपर्क के दौरान वे बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद भी ले रहे है।
इसके साथ ही सभी वर्ग के लोगों से भेट मुलाकात कर रहें है। हर वर्ग के लोगों से भाजपा के लिए समर्थन मांग रहे हैं। उन्होंने ग्राम धनेली, पीथमपुर, भैसमुड़ी, सिऊड़, हीरागढ़, हरदी, कन्हाईबंद, सिवनी, सरखों, पाली, बोड़सरा, मरकाडीह, तेंदुभाठा, लछनपुर, मड़वा, पिसौद, बिरगहनी सहित क्षेत्र के सभी गांवों तथा चांपा व जांजगीर नगर में सभी स्थानों पर धुआंधार जनसंपर्क कर आशीर्वाद मांग रहे हैं। कई गांवों में बड़ी संख्या में उपस्थित होकर महिलाओं ने आरती उतारकर व तिलक लगाकर भाजपा प्रत्याशी नारायण चंदेल का पारंपरिक ढंग से स्वागत एवं अभिनंदन किया। जिस गांव में भाजपा प्रत्याशी जनसंपर्क के लिये गए, पूरे रास्ते में भजन व कीर्तन मण्डली व पुष्पवर्षां कर आम नागरिकों ने उनका अभिनंदन किया। इस दौरे में भाजपा के सभी वरिष्ठ नेतागण व पदाधिकारीगण शामिल रहें।

IMG 20231114 WA0064 Console Corptech Pradakshina Consulting Pvt Ltd

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button