छत्तीसगढ़
सिवनी के दोहरे हत्याकांड का सीसीटीवी फुटेज पुलिस की लापरवाही से हुआ लीक, पखवाड़े भर बाद भी आरोपी पुलिस पकड़ से दूर


सिवनी के दोहरे हत्याकांड का सीसीटीवी फुटेज पुलिस की लापरवाही से हुआ लीक, पखवाड़े भर बाद भी आरोपी पुलिस पकड़ से दूर
जांजगीर चांपा। सिवनी में हुई दोहरे हत्याकांड मामले में पुलिस की लापरवाही सामने आई है। घटना के सीसीटीवी फुटेज लीक होने की वजह से आरोपी पुलिस पकड़ से दूर है।
चांपा थाना क्षेत्र के सिवनी गांव में पखवाड़े भर पहले शराब दुकान में सो रहे दो सुरक्षा गार्डों की निर्मम हत्या कर दी गई थी। मामले में पुलिस अब तक कोई खास नहीं कर पाई है। महज हवा में हाथ पैर मार रही है। पुलिस ने घटना का सीसीटीवी फुटेज भी बरामद किया था, लेकिन पुलिस की लापरवाही से फुटेज भी लीक हो गया। जिसके चलते आरोपी सचेत होकर पुलिस को चकमा दे रहा है। इधर मृतक के परिजन पुलिस की ओर आस भरी नजर गड़ाए है कि आरोपी जल्द पकड़ में आएंगे।
