छत्तीसगढ़

चांपा सट्टे का गढ़ होने के बावजूद नहीं पकड़ में आती है बड़ी मछली, फिर क्रिकेट सट्टा जोरों पर होने की खबर

IMG 20231201 WA0069 Console Corptech Pradakshina Consulting Pvt Ltd

जांजगीर चांपा। क्रिकेट सट्टा के मामले में सक्ती के बाद चांपा हमेशा से सूर्खियों में रहा है। चाहे आईपीएल क्रिकेट हो या फिर वर्ल्ड कप। या फिर भारत के साथ किसी अन्य टीम का टी 20 मुकाबला। यहां क्रिकेट सट्टा के कई बड़े खाईवाल है, जो आज के दौर में इतने हाईटेक हैं कि पुलिस भी उन तक पहुंच पाने में खुद को नाकाम समझती है। यही वजह है कि पूरे सीजन में चांपा में क्रिकेट सट्टा की कोई कार्रवाई नहीं हुई।

बताया जाता है सक्ती के बाद चांपा को क्रिकेट सट्टे का गढ़ माना जाता है। आज भी यहां कुछेक बड़े खाईवाल है, जो बड़े आराम से हाईटेक तरीके से क्रिकेट सट्टे को खिला रहे हैं। पुलिस को चाहकर भी इनकी भनक नहीं लगती। या फिर यूं कहें कि सटोरिए इतने हाईटेक हो गए हैं कि उन तक पहुंच पाने में पुलिस नाकाम रही है। अभी भारत और आस्ट्रेलिया के बीच टी 20 मुकाबला चल रहा है, जिसमें करोड़ों के दांव लगाए जाने की खबरें मिल रही है। एक ओर जहां रातोंरात लखपति व करोड़पति बनने का सपना संजोए लोग घरबार गिरवी रखकर क्रिकेट सट्टे में किस्मत आजमा रहे हैं तो वहीं दांव नहीं लगने पर मौत को गले लगाने जैसी कई आत्मघाती कदम उठाने से भी परहेज नहीं करते। क्रिकेट सट्टा समाज में नासुर बन गया है, फिर भी इस सामाजिक बुराई पर नकेल कसने पुलिस नाकाम रही है। यही वजह है कि चांपा क्रिकेट सट्टे का गढ़ होने के बावजूद पुलिस कभी बड़ी मछली को पकड़ पाने में सफल नहीं रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button