मध्य प्रदेश

ग्रामीण विकास कार्यों का जिपं. सीईओ ने मैदानी क्षेत्रों का भ्रमण कर लिया जायजा

अनूपपुर
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत पिपरिया, औढ़ेरा, जमुड़ी पहुंचकर अमृत सरोवर, कपिलधारा कूप, पीएम जन-मन आवास निर्माण एवं सर्वे कार्य, आवास प्लस सर्वे, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत सड़क सम्पर्कता सर्वे कार्य का जायजा लिया। भ्रमण के दौरान ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री श्री अमर साय, पीएमजीएसवाई के महाप्रबंधक श्री सुदेश कुमार महोबिया, जैतहरी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री लालबहादुर वर्मा, जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी आवास डॉ. उमेश द्विवेदी, परियोजना अधिकारी मनरेगा श्री रावेन्द्र पटेल सहित अन्य सर्व संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

जिपं. सीईओ श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने ग्रामीण विकास कार्यों का जायजा लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए। उन्होंने पीएम जन-मन आवास प्लस सर्वे, पीएमजीएसवाई सड़क सम्पर्कता सर्वे के संबंध में अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button