छत्तीसगढ़

खरौद में जुए का बखौफ चल रहा कारोबार, शिवरीनारायण पुलिस पर संरक्षण देने का आरोप, एसपी से की गई शिकायत

IMG 20231207 WA0002 Console Corptech Pradakshina Consulting Pvt Ltd

जांजगीर-चांपा। जिले में कानून व्यवस्था चरमराती जा रही है। अपराधों का ग्राफ बढ़ रहा है तो वहीं पुलिस कर्मियों पर लगातार आरोपों की बौछारे हो रही है। अभी फिर शिवरीनारायण की एक पुलिस पर खरौद में चल रहे जुए को संरक्षण देने का गंभीर आरोप लगा है। खरौद के लोगों ने इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के नाम शिकायत प्रस्तुत कर कार्रवाई की मांग की है।
खरौद के लोगों ने अपनी शिकायत में कहा है कि खरौद के श्याम सारथी उर्फ उजू खरौद में जुए का बखौफ संचालन कर रहा है। अवैध शराब की बिक्री भी जमकर हो रही है। उन्होंने थाना के श्रीकांत सिंह पर पैसे लेकर खरौद में जुआ व शराब संचालित कराने का गंभीर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि जुआ खेलाने से मना करने पर उन्हें ही धमका कर भगा दिया जाता है। इतना ही नहीं, शराब पिलाकर आम लोगों से विवाद कराया जाता है, जिससे ग्रामीण दहशत में है। इन सब अवैध कार्यों और विवाद से खरौद का माहौल भी बिगड़ रहा है, जिसका असर छोटे बच्चों पर भी पड़ रहा है। उन्होंने अपनी शिकायत के साथ जुए का एक वीडियो भी पेन ड्राइव के माध्यम से प्रस्तुत किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button