छत्तीसगढ़

चंद्रपुर/डभरा एसडीपीओ सुमीत गुप्ता व चंद्रपुर तहसीलदार अनुराग भट्ट के नेतृत्व में थाना परिसर में हुई शांति समिती की बैठकहोली सद्भावना से मनाने हुई चर्चा

चंद्रपुर:— सक्ति जिले की एसपी अंकिता शर्मा के दिशा निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव के मार्गदर्शन एवं चंद्रपुर डभरा एसडीओपी सुमीत गुप्ता व तहसीलदार अनुराग भट्ट के नेतृत्व में होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर के विभिन्न समाज एवं प्रतिनिधि शामिल हुए। थाना प्रभारी के सी मोहले ने सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में होली पर्व का आयोजन करने की अपील की। व कहा गया कि पर्व का आनंद ऐसे उठाएं कि दूसरों को किसी प्रकार से परेशानी अथवा असुविधा न हो।रंगों के इस पर्व में किसी पर न तो बलपूर्वक रंग लगाएं, न ही रंग के नाम पर ग्रीस, पेंट आदि का इस्तेमाल करें। वही थाना प्रभारी मोहले ने लोगो से कहा कि किसी भी प्रकार से कानून व्यवस्था भंग न करें होली का पावन पर्व में खलल न डाले शांति पूर्ण रूप से होली खेले। त्योहार को देखते हुए कानून व्यवस्था और चुस्त किया जायेगा। रात्रि पेट्रोलिंग टीम लगातार पेट्रोलिंग करते रहेंगे, कानून के साथ खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा। बैठक में आये लोगों ने मांग की है कि तेज रफ्तार व तेज आवाज से मोटरसायकल चलाने वालों व गाली गलौज के साथ अशांति फैलाने पर कार्यवाही किया जाए। निर्धारित समयावधि व मापदंड के प्रतिकूल ध्वनि-विस्तारक यंत्र डीजे बजाए जाने पर भी पूर्ववत प्रतिबंध जारी रहेगा। शांति समिति की बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष ओमप्रकाश देवांगन तिलेश माली गौरी गुप्ता गिरजाशंकर यादव नीलमणि यादव गोलू अजीत पांडे लोकेश पटेल राजेश डनसेना पवन अग्रवाल व जनप्रतिनिधि समस्त थाना अंतर्गत गांव के सरपंच व पंच उपस्थित रहे।

img 20250312 wa00567259154835553894631 Console Corptech Pradakshina Consulting Pvt Ltd
img 20250312 wa00553445821501052247049 Console Corptech Pradakshina Consulting Pvt Ltd
img 20250312 wa00585765637943464292474 Console Corptech Pradakshina Consulting Pvt Ltd
img 20250312 wa00592193243715743570696 Console Corptech Pradakshina Consulting Pvt Ltd
img 20250312 wa00578725445076159381348 Console Corptech Pradakshina Consulting Pvt Ltd

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button