
जांजगीर चांपा। विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस ने संगठन को मजबूत करने पर काम शुरू कर दिया है। लोकसभा चुनावों की आहट के बीच पार्टी तमाम संगठनात्मक सुधारों और नियुक्तियों को भर देना चाहती है। इसी बीच पार्टी ने आज नेता प्रतिपक्ष के नाम का ऐलान कर दिया है।
पार्टी ने डॉ चरण दास महंत को नेता प्रतिपक्ष बनाया है। इस संबंध में AICC ने प्रेस रिलीज जारी किया है। बता दें कि इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि भूपेश बघेल और उमेश पटेल नेता प्रतिपक्ष बनाया जा सकता है। लेकिन आज AICC में चरण दास महंत के नाम पर मुहर लग गई है।