राष्ट्रीय

मुजफ्फरनगर में किसान नेता राकेश टिकैत भीषण सड़क हादसे का हुए शिकार

मुजफ्फरनगर

किसान नेता राकेश टिकैत कार हादसे का शिकार हो गए हैं. कार आगे से बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हुई है. हादसा इतना भीषण था कि कार के 8 एयर बैग खुल गए. घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. हालांकि, हादसे में किसी प्रकार की जानमाल की हानि नहीं हुई है.

बता दें कि हादसा मुजफ्फरनगर शामली मार्ग पर उस वक्त हुआ, जब भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद कार से मुजफ्फरनगर अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान उनकी कार से नीलगाय टकरा गई. गनीमत रही कि सभी लोगों ने सीट बेल्ट लगा रखा था, जिससे किसी को गंभीर चोट नहीं आई.

हादसा इतना भयानक था कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं कार के 8 एयरबैग भी खुल गए. हादसे में किसान नेता राकेश टिकैत को चोट नहीं आई है. वे सुरक्षित हैं. किसान नेता ने हादसे के बाद सभी से अपील की है कि कार में सफर करते वक्त सीट बेल्ट जरूर लगाएं.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button