छत्तीसगढ़

स्वास्थ्य विभाग के बाद अब फ्रंटलाइन वर्कर का भी कोविड वैक्सीनेशन शुरू जिला अस्पताल में बनाया सेंटर पहले दिन 100 टीके लगाने का लक्ष्य

स्वास्थ्य विभाग के बाद अब फ्रंटलाइन वर्कर का भी कोविड वैक्सीनेशन शुरू
जिला अस्पताल में बनाया सेंटर पहले दिन 100 टीके लगाने का था लक्ष्य

9 फरवारी 2021,स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत डॉक्टर, नर्स व अन्य कर्मचारियों को कोविड की वैक्सीन लगने के साथ ही सोमवार से बिलासपुर में फ्रंटलाइन वर्करों को भी कोविड का टीका नियमित रूप से लगना शुरू हो गया है। इसके लिए जिला अस्पताल में सेंटर बनाया गया है। जिसमें पहले दिन 49 फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीका लगाया गया। फ्रंटलाइन वर्कर्स के कोविड टीकाकरण की शुरूआत शुक्रवार से कीगयीथी। इस दिन बिलासपुर कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर को कोविड वैक्सीन लगाकर फ्रंटलाइन वर्कर्स कोवैक्सीनलगाने की शुरूआत की गई थी।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. मनोज सैम्युअल के मुताबिक ‘‘टीकाकरण के लिए 10,267 फ्रंटलाइन वर्कर्स का नाम कोविड वैक्सीन लगाने के लिए इनरोल्ड किया गया है। इसमें सबसे पहले पुलिस विभाग, नगर निगम औरराजस्व विभाग के कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जाएगी। इन सभी को टीका लगाने के लिए जिला अस्पताल बिलासपुरको वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है। यहां सोमवार को पहले दिन 100 फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीके लगाने का टारगेट रखा था। इसमें 49 वर्कर्स ने टीका लगवाया है।’’
डॉ. सैम्युअल ने बताया ‘’फ्रंट लाइन वर्कर्स के साथ ही साथ हेल्थ वर्कर्स को भी टीका लगाया जा रहा है। इनका लक्ष्य लगभग पूरा हो चुका है। 32 वैक्सीनेशन सेंटर्स में 2,900 से अधिक हैल्थ वर्कर्स को कोविड-19 का टीका लगाया जाना है। 11 फरवरी तक विभाग पहले चरण का वैक्सीनेशन पूरा कर लेगा, इसके बाद दूसरे चरण से इन्हें दूसरे डोज की वैक्सीन दी जाएगी। इसलिए विभाग हर रोज टीकाकरण की रफ्तार बढ़ रहा है।‘’

वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने में जुटा विभाग
बिलासपुर सीएमएचओ डॉ. प्रमोद महाजन ने बताया ‘’विभाग का लक्ष्य है कि कम से कम समय में अधिक से अधिक कोविड के टीके लगाए जा सकें। इसके लिए विभाग पूरा ध्यान कोविड वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने में लगा हुआ है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के अलावा पुलिस विभाग और सीआरपीएफ के अस्पताल में कोविड वैक्सीनेशन शुरू करने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए सोमवार को सीएमएचओ कार्यालय में यहां कार्यरतचार डॉक्टर और वेक्सीनेटर को कोविड वैक्सीन लगाने की ट्रेनिंग दी गई। ट्रेनिंग लेने के बाद पुलिस और सीआरपीएफ के अस्पताल में भी उनके कर्मचारियों को कोविड का टीका लगाया जाएगा।‘’

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button