छत्तीसगढ़

बिलासपुर:-तिफ़रा स्थित घरोंदा आश्रय गृह एवम पुनर्वास केंद्र स्कूल मे ‘फ्रेंड्स ऑफ़ सान कम्युनिटी ने किया विशेष कार्यक्रम

बिलासपुर: तिफ़रा स्थित घरोंदा आश्रय गृह एवम पुनर्वास केंद्र स्कूल मे ‘फ्रेंड्स ऑफ़ सान कम्युनिटी ‘ने किया विशेष कार्यक्रम इस कार्यक्रम के द्वारा स्कूल के बच्चों को जूस और कुछ खाद्य पदार्थ दिए गए जैसे कि चावल ,आटा, दाल ,सब्ज़ी ,फल इत्यादि जिसमें फ़्रेंड्स आफ शान कम्युनिटी की संस्थापक एवं अध्यक्ष शशि सिंह सिसोदिया के साथ सभी सदस्य मौजूद रहे हैं और अपने पुरे योगदान के साथ कार्यक्रम को सफल बनाया है जिसमें उपाध्यक्ष समीक्षा वी ,सचिव पुष्पा मिश्रा , पीआरओ वर्षा तिवारी ,कोसा अध्यक्ष संध्या सिंह चौहान ,और सभी शान परिवार : अंकिता अग्रवाल ,अनीता गहवई,आरती द्विवेदी ,प्रीति पटेल ,प्रीत साहु, ख़ुशबू सिंह ,सभी ने अपना पुरा योगदान देकर कार्यक्रम को सफल बनाया साथ ही वहाँ के बच्चों ने देशभक्ति गाना गाकर शान परिवार का स्वागत किया

img 20240930 wa00534687390873120317240 KSHITITECH

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button