शराब की अवैध बिक्री जोरों पर, चंद्रपुर पुलिस पर मिलीभगत का आरोप, कार्रवाई नहीं होने से महिलाएं सबसे ज्यादा परेशान

जिला सक्ती। पुलिस थाने से मात्र 50 मीटर की दूरी पर ही मुख्य मार्ग पर देसी और अंग्रेजी शराब की अवैध रूप से बिक्री की जा रही है। प्रायः चंद्रपुर नगर एवम चंद्रपुर थाना के ग्रामीण क्षेत्रों में किराना दुकान एवं गुमटियों में धड़ल्ले से शराब की अवैध बिक्री पर हो रही है, मगर अवैध शराब को लेकर कार्रवाई नहीं हो रही है।
अवैध शराब बेचने वालों के द्वारा डायरी बनाकर गांव गांव में अवैध रूप से शराब का परिवहन एवं बिक्री की जा रही है। जिससे गांव की शांति तो भंग हुई है। साथ ही पारिवारिक एवं घरेलू हिंसा में भी बढ़ोतरी हुई है, मगर आबकारी विभाग व पुलिस बेखबर है। अत्यधिक मात्रा में शराब बिक्री से चंद्रपुर नगर एवम ग्रामीण क्षेत्रों का माहोल खराब हो रहा है। वहीं लोगो की आर्थिक स्थित पर भी इसका असर पड़ रहा है। ग्रामीणों को शराब की लत लग जाने से उनका घरेलू बजट बिगड़ जा रहा है। इसका खामियाजा महिलाओं को उठाना पड़ रहा है। इधर शराब की अवैध बिक्री से महिलाओं व छात्राओ को सड़क पर चलना मुश्किल हो जा रहा है। शराबी उन पर तरह-तरह के अश्लील छीटाकसी करते हैं। इससे छात्राएं स्कूल में जाने में हिचकिचा रही है। शराब की अवैध बिक्री से क्षेत्र में क्राइम का ग्राफ बढ़ा है। इतना कुछ हो जाने के बाद भी पुलिस और आबकारी टीम द्वारा कार्रवाई नहीं किया जाना संदेह को जन्म देता है।