
रामपुर बलौदा की महिलाओं ने आज कलेक्ट्रेट पहुंच कर अपनी मांगों का ज्ञापन सोपा। उन्होंने कहा नगर पंचायत बलौदा के वार्ड नंबर 10 रामपुर में कुछ नामी लोगों को छोड़कर ज्यादातर गरीब मजदूरों को पीएम आवास का लाभ नहीं मिल सका है। वार्ड पार्षद से मांग करने पर केवल आश्वासन देता है, जबकि इस बार छत्तीसगढ़ के 18 लाख लोगों को पीएम आवास का लाभ मिलना है। उन्होंने रामपुर के पात्र गरीब मजदूर महिलाओं को आवास स्वीकृत करने की मांग की है। इधर नगर पंचायत बलौदा के प्रभारी सीएमओ का कहना है कि इस तरह की शिकायत नहीं मिली है। एक बार चेक कराकर जो डीपीआर भेजा गया है उसमें इनका नाम है कि नहीं, जांच करने के बाद इस दिशा में सार्थक कार्रवाई की जाएगी।





बाईट दीप कुमारी पटेल
बाईट सौरभ तिवारी नगर पंचायत CMO