सक्ति जिले के चंद्रपुर नगर के मेन रोड स्थित यशोदा भवन में इन दिनों मां परमेश्वरी की महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया है..


चंद्रपुर :- नगर के मेन रोड स्थित यशोदा भवन में इन दिनों मां परमेश्वरी की महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया है..देवांगन समाज चंद्रपुर माँ परमेश्वरी देवी महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ सगीतमय कार्यक्रम में चाम्पा से पधारे श्री किशन राव जी द्वारा माँ परमेश्वरी की कथा का श्रोता भक्तों को रसपान कराया जा रहा है. वही चंद्रपुर निवासी युवा गायक छोटू देवांगन के संगीत कार्यक्रम से लोग मंत्रमुग्ध हैं. इस सात दिवसीय आयोजन को लेकर देवांगन समाज के सभी वर्ग के लोगों में. काफी उत्साह देखा जा रहा है

. ज्ञात रहे कि देवांगन समाज के कुलदेवी माँ परमेश्वरी महोत्सव मनाया जा रहा है.11 से 19 जनवरी
तक यशोदा भवन में आयोजित कार्यक्रम के तहत 12 जनवरी को बजेगाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई जिसमे समाज की महिलाओ ने बड़े उत्साह के
इसमे हिस्सा लेकर सफल बनाया.समाज के अन्य लोगों ने भी अपना योगदान दिया. विधिवत पूजा अर्चना के साथ यहां सात दिवसीय कार्यक्रम शुरू हुआ. पहले दिन ब्यास पीठ पर विराजमान कथावचक श्री किशन राव जी ने सृष्टि व देवी उत्पत्ति के बारे में विस्तार पूर्वक बताया. इसी तरह क्रमशः माता परमेश्री से जुड़े सुन्दर प्रसंगो को लेकर श्रोता भक्तों को कथा का रसपान करा रहे हैं. छत्तीसगढ़ी भाषा में प्रवचन कर बड़े सरल ता से उनके द्वारा समझाया जा रहा है. कथा सुनकर श्रोता गण मंत्रमुग्ध नजर आ रहे हैं.
मधुर संगीत का ले रहे आनंद
माँ परमेश्वरी कथा के दौरान समाज के सभी वर्ग के लोग संगीत का आनंद ले रहे हैं. युवा गायक छोटू देवांगन एवं साथियो द्वारा प्रस्तुत भजन संगीत से लोग मंत्रमुग्ध हो झूमने को मजबूर हैं. इस संगीतमय आयोजन को लेकर समाज में उत्साह देखते ही बन रहा है.माँ परमेश्वरी महोत्सव के आयोजन में देवांगन समाज के वरिष्ठ जन एवं महिलाएं.. युवा देवांगन समाज के अध्यक्ष सुनील देवांगन.उपाध्यक्ष दिनेश देवांगन सचिव छवि देवांगन एवम समस्त देवांगन समाज वा समस्त नगरवासी की सहभागिता रही ।।
