छत्तीसगढ़

राजू खान राजू कापर हाउस के संचालक और दीपक पालीवाल (सोनू) के द्वारा आज बाबा महाकाल की रसोई में आज श्रीराम जी के प्राण प्रतिष्ठा के सुभ अवसर पर रामजी का प्रिय प्रसाद बेर का वितरण कराया गया

अयोध्या में भगवान श्रीराम लला मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा अवसर पर पूरा देश जश्न मना रहा है। भगवान श्रीराम के अयोध्या में पुनः विराजमान होने से भक़्त अपने अपने अंदाज में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से उत्सव मना रहे हैं। इसी कड़ी में नेताजी चौक जांजगीर के पास महाकाल की रसोई द्वारा भगवान श्रीराम का प्रिय बेर और हलुवा प्रसाद का वितरण किया गया। श्रीराम कथा के अनुसार माता शबरी भगवान श्रीराम के इंतजार में पलके बिछाई हुई थी। आखिर में जब भगवान श्रीराम शबरी के पास पहुंचते हैं तो माता शबरी ने झूठा बेर खिलाकर अपने स्नेह को उड़ेल दिया था। इसी स्नेह भरा बेर प्रसाद का वितरण होना जहां चर्चा का विषय बना रहा। वहीं प्रसाद ग्रहण करने वाले भक्त आनंदित हो गए। प्रसाद ग्रहण करने वाले भक्तों से इस संबंध में बातचीत करने पर जानिए उन्होंने क्या कहा।

img202401221005164485175179812892247 Console Corptech Pradakshina Consulting Pvt Ltd

बाईट 01 चंकी तिवारी

बाईट राजू खान

बाइट – नागरिक शशिकांत सिंह

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button