जांजगीर नैला नगरपालिका सीएमओ पर निविदा प्रक्रिया में भ्रष्टाचार का लगा गंभीर आरोप, डुडा प्रभारी से की गई शिकायत

जांजगीर चांपा। नगरपालिका जांजगीर नैला के सीएमओ पर टेंडर प्रक्रिया में अनियमितता बरतने का गंभीर आरोप लगा है। इस पूरे मामले की शिकायत डुडा के प्रभारी से करते हुए कार्रवाई की मांग की गई है।
अपनी शिकायत में अभिमन्यु राठौर ने कहा है कि जांजगीर नैला नगरपालिका के सीएमओ द्वारा लगातार निविदा प्रक्रिया में भ्रष्टाचार किया जा रहा है। उन्होंने डुडा प्रभारी को लिखे पत्र में कहा है कि वार्ड नंबर 6 में बनी एक ही नाली के लिए दो बार निविदा निकाला गया। प्रथम निविदा क्रमांक 1146 दिनांक 1 जुलाई 2022 को मदनलाल घर से पंप हाउस तक पाइप कलवर्ट कार्य के नाम से जारी किया गया। इस निविदा पर बगैर कोई कार्रवाई किए कार्य पूर्ण बताकर पुनः निविदा जारी किया गया। यह निविदा क्रमांक 4752 दिनांक 28 मार्च 2023 के जरिए वार्ड नंबर 6 में पंप हाउस से मेन रोड तक आरसीसी नाली निर्माण कार्य के नाम से जारी किया गया। उनका आरोप है कि इस निविदा की जानकारी यूएडी छग के अधिकृत साइट में अपलोड भी नहीं किया गया। इस संबंध में दो बार शिकायत की गई है। इस कार्रवाई किए बगैर भुगतान भी कर दिया गया। उन्होंने इस पूरे मामले में कार्रवाई की मांग की है।