
चंद्रपुर:— चंद्रपुर के मारुति स्टेडियम खेल मैदान में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का रविवार को समापन हुआ। प्रतियोगिता का फाइनल मैच मनुवापाली व उमरिया टीम के बीच हुआ। इसमें सिहा उमरिया क्रिकेट टीम ने जीत दर्ज कर क्रिकेट की ट्राॅफी पर कब्जा जमाया।
प्रतियोगिता के आयोजक मां चंद्रहासिनी बहुउद्देशीय क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष विनोद साहू एवं गौरी गुप्ता ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 32 टीमों ने भाग लिया। इसमें खिताबी फाइनल मुकाबला मनुवापाली तथा उमरिया की टीमों के बीच खेला गया। इसमें उमरिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। उमरिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 102 रनों का स्कोर किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मनुवापाली की पूरी टीम 90 रनों पर सिमट गई। 12 रनों से जीत दर्ज कर उमरिया टीम ने क्रिकेट प्रतियोगिता की ट्राॅफी पर अपना कब्जा जमा लिया है।
समापन व पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्यातिथी मां चंद्रहासिनी मंदिर न्यास के अध्यक्ष गोविंद अग्रवाल विशिष्ट अतिथी राधेश्याम अग्रवाल सत्यनारायण अग्रवाल पूनम अग्रवाल दीनदयाल अग्रवाल हसीन मोहम्मद सुलभ अग्रवाल रानू अग्रवाल गौरी गुप्ता व मो इमरान ने पुरस्कार वितरित किए। इस टूर्नामेंट की विजेता रही उमरिया की टीम को 71,000 व ट्राॅफी तथा उप विजेता रही मनुवापाली टीम को 31,000 व रनर ट्राॅफी प्रदान की गई। बेस्ट कमेंटेटर का पुरस्कार गौरी शंकर गुप्ता को मिला।
प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी अनूप मनुवापाली सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक चंद्रपुर के गोविंद सर्वश्रेष्ठ उमरिया के गेंदबाज प्रताप तथा सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज तौलीपाली के अजय रहे।




