छत्तीसगढ़

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंद्रपुर एवम आंगनबाड़ी केंद्रों में 0 से 5 वर्ष के बच्चो को पल्स पोलियों की खुराक पिलाई गई

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंद्रपुर एवम आंगनबाड़ी केंद्रों में 0 से 5 वर्ष के बच्चो को पल्स पोलियों की खुराक पिलाई गई ।इस संबंध में केंद्र के सुपरवाइजर रघुरक्षित मैत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि भावी पीढ़ी को पोलियो मुक्त बनाए रखने के लिए यह अभियान सतत जारी है ।सुबह। 7 बजे से ही पोलियो बूथ में अभिभावकों द्वारा अपने बच्चो को पल्स पोलियों की खुराक पिलाने पहुंचे ।अतिआवश्यक कारणों से अभिभावक अपने बच्चो को पोलियो की खुराक पिलाने के लिए बूथ तक नही लाए है उनके घरों तक पहुंचकर पल्स पोलियों की खुराक पिलाई गई । चंद्रपुर के सभी केंद्रों से 2402 बच्चो को पोलियो की खुराक पिलाई गई ।इस अभियान को सफल बनाने में डा.टेकन सिंह मनहर डा.सुशीला सिदार पप्पू पटेल राकेश पटेल अरुणा लकड़ा एवम स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का योगदान रहा ।

img 20240305 wa0064359621448107986709 Console Corptech Pradakshina Consulting Pvt Ltd

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button