छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़-जगदलपुर और जशपुर में शराब के नशे में स्कूल पहुंचे शिक्षक

जगदलपुर/जशपुर।

छत्तीसगढ़ में शिक्षक अपने पद की गरिमा को भूल कर नशे की हालत में विद्या के मंदिर पहुंच रहे हैं. जहां शिक्षकों का कर्तव्य होता है कि वे स्कूली बच्चों को नशे से दूर रहकर सफल इंसान बनना सिखाएं. लेकिन कुछ स्कूलों में शिक्षक ही बच्चों के भविष्य के साथ खेलने में लगे हैं. आज प्रदेश के 2 जिलों से  शराबी शिक्षकों की वीडियो सामने आई है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं.

जगदलपुर जिले के बकावंड ब्लॉक स्थित डोडरेपाल हाई स्कूल में प्रधान अध्यापक केशव ठाकुर शराब के नशे में स्कूल पहुंचा. वह कक्षा 8वीं में गणित विषय पढ़ाता है. नशे की हालात में स्कूल पहुंचने पर छात्रों ने इस बात का पुरजोर विरोध किया. वहीं इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लेते हुए प्रधान पाठक को निलंबित कर दिया है. वहीं जशपुर जिले में कांसाबेल विकासखंड अंतर्गत भड़ंगाटोली स्थित शासकीय प्राथमिक स्कूल में भी एक शिक्षक पर हमेशा शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचने के आरोप हैं. हाल ही में वह नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा औऱ मदमस्त होकर स्कूल के अंदर गाना गाते नजर आया. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button