लंबे समय से लाखों रुपए लेकर धोखाधड़ी करने का फरार आरोपी गिरफ्तार, चांपा पुलिस की कार्यवाही

जांजगीर-चांपा: थाना चांपा पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने लाखों रुपए की धोखाधड़ी की थी। आरोपी जितेन्द्र बिषे पिता फुलचंद बिषे, उम्र 45 वर्ष, निवासी इंदौर (मध्य प्रदेश) है। पुलिस ने उसे जशपुर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाकर गिरफ्तार किया और आज दिनांक 03.04.2025 को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
आरोपी जितेन्द्र बिषे और उसके अन्य साथियों पर आरोप है कि उन्होंने चिटफंड कंपनी विनायक होम्स रियल स्टेट कंपनी के नाम पर ग्रामीणों को रकम जमा करने पर दुगुना, तीन गुना राशि देने का प्रलोभन दिया था। इस तरह उन्होंने निवेशकों से लगभग 8,33,050/- रुपए की धोखाधड़ी की और फिर ऑफिस बंद कर फरार हो गए थे।
इस संबंध में वर्ष 2021 में थाना चांपा में अपराध क्रमांक 95/2021 धारा 420,34 भादवि ईनामी चिट फण्ड एवं धन परिचालन स्कीम की धारा 3,4,5 एवं छ.ग. निक्षेपको का संरक्षण अधिनियम 2005 की धारा 6,10 के तहत मामला दर्ज किया गया था और विवेचना जारी थी।
पुलिस ने बताया कि इस प्रकरण में अन्य डायरेक्टर को पूर्व में ही गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है। आरोपी जितेन्द्र बिषे थाना सिटी कोतवाली जशपुर के एक अन्य धोखाधड़ी के मामले में जिला जेल जशपुर में पहले से ही बंद था। माननीय न्यायालय के आदेशानुसार प्रोडक्शन वारंट पर उसे जशपुर जेल से जिला जांजगीर लाया गया और विधिवत गिरफ्तारी के बाद आज न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
यह चांपा पुलिस की एक महत्वपूर्ण सफलता है, जिससे निवेशकों को न्याय मिलने की उम्मीद है।
