छत्तीसगढ़

चंद्रपुर छेत्र में तहसीलदार एवं थाना प्रभारी के नेतृत्व में निकला फ्लैग मार्च

होली का पर्व एवं शब ए बारात के मद्देनजर जनता को सुरक्षा का अहसास कराने पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाली। साथ ही अहसास कराया गया कि त्यौहार में हुड़दंग किए तो खैर नहीं है। सीधे होली जेल में मनानी पड़ेगी। शनिवार को नगर में तहसीलदार ने पुलिस अधिकारी एवम कर्मचारी के साथ विशाल फ्लैग मार्च निकाली।

होली पर्व एवं शब-ए-बारात को दृष्टिगत रखते हुए त्योहार में आमजन को सुरक्षा का एहसास कराने के लिए पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। थाना प्रभारी नंदनलाल राठिया व तहसीलदार अभिजीत राजभानु के नेतृत्व में एक फ्लैग मार्च पुलिस थाना परिसर से निकाला गया। जो बस स्टैंड , न्यू मार्केट , शशीपुर, मंदिर तिराहा भारत माता चौक सारथी मोहल्ला तहसील कार्यालय मार्ग समेत कई इलाको से निकला ।अंत में वापस फ्लैग मार्च थाना परिसर पहुंचा। नगर में निकाली गई विशाल फ्लैग मार्च को देखते ही आम लोगों ने चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था का अंदाजा लगाया। होली की हुड़दंगियों से निपटने पुलिस ने नगर सहित ग्रामीणों अंचल में वाहनों की सघन जाच पड़ताल करेगी।

पुलिस प्रशासन की चप्पे चप्पे पर रहेगी बाज को नजर

img 20240324 wa00705798635576221860949 Console Corptech Pradakshina Consulting Pvt Ltd
img 20240324 wa00681483826119049753046 Console Corptech Pradakshina Consulting Pvt Ltd
img 20240324 wa00694030438626460041096 Console Corptech Pradakshina Consulting Pvt Ltd

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button