मध्य प्रदेश

रामनवमी पर सीएम डॉ मोहन पहुंचे नर्मदापुरम के दरबार कुटी

नर्मदापुरम

भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव रामनवमी पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव नर्मदापुरम पहुंचे। यहां उन्होंने दरबार कुटी में दादा गुरु भैया सरकार के साथ प्रकति की पूजा अर्चना की और आशीर्वाद लिया। इसके बाद वे मैहर जिले के लिए रवाना हो गए।

इस अवसर पर सीएम मोहन यादव ने मीडया से चर्चा के दौरान कहा कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जल गंगा संरक्षण अभियान 23 मार्च से 30 जून तक चलाई जा रही है। इस अभियान में मां नर्मदा के संपूर्ण परिक्रमा पथ को भी विकसित करने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि में मैहर जा रहा हूं। उन्होंने कहा कि चित्रकूट मैं भगवान राम ने 11 वर्ष का बनवास कॉल मध्य प्रदेश में गुजारा है। चित्रकूट धाम मंदाकिनी माता की आरती में शामिल होंगे और यहां चित्रकूट में गौरव दिवस मनाएंगे।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button