मध्य प्रदेश

परिषद अध्यक्ष देवेश पाण्डेय के अध्यक्षता परिषद की बैठक आयोजित

परिषद अध्यक्ष देवेश पाण्डेय के अध्यक्षता परिषद की बैठक आयोजित
गहन चर्चा उपरांत निगम का वित्तय बजट सर्व सम्मति से पारित

 सिंगरौली
नगर पालिक निगम सिंगरौली के परिषद अध्यक्ष श्री देवेश की अध्यक्षता , प्रभारी महापौर खुर्शिद आलम,  मेयर इन काउंसिल के सदस्य के शिवकुमारी कुशवाहा, रूकमन प्रजापति, श्यामला बर्मा, बबली शाह, अंजना शाह, राम गोपाल पाल, रीता प्रजापति अर्चना विश्वकर्मा, शशि पुष्पराज सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री डी.के शर्मा, गरिमामय उपस्थित में निर्धारित समयानुसार परम्परा अनुसार राष्ट्रगान के के गायन के साथ आरंभ हुई।

      परिषद बैठक में नगरीय क्षेत्र के विकास से संबंधित विषयों पर विस्तार से पार्षदो द्वारा चर्चा कर नगर के चाहुमुखी विकास के संबंध में निर्णय लिए गए तत्पश्चत निगम के वित्तय वर्ष 2025-26 के बजट पर विस्तार से चर्चा करते हुये बजट को कुछ संशोधनो के साथ सर्व सम्मति पारित किया गया। परिषद बैठक में परिषद बैठक में नेता प्रतिपंक्ष श्रीमती सीमा जयसवाल, पार्षद भारतेन्दु पाण्डेय, संतोष शाह, परमेश्वर पटेल, अनिल बैस, संतोष शाह, शेखर सिंह, सत्रुघन लाल शाह, रामनरेश शाह, प्रेम सागर मिश्रा, राम मिलन भारती, अनुष्का यादव, आशीष बैस, लालस कुमारी यादव, राजबादुर पनिका, कमलेश कुमार बर्मा, संजय सिंह, किरण सिंह, चन्दा देवी, उर्मिला सिंह  सावनमती कुशवाहा,  बंतो कौर, सहित निगम के उपायुक्त आरपी बैस,  उपायुक्त वित्त सत्यम मिश्रा,उपस्थित रहे।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button