चंद्रपुर क्षेत्र के चंदली एवं बिलाईगढ़ क्षेत्र में मिट्टी माफियाओं का बोलबाला, इनकी दबंगई से किसान नतमस्तक, प्रशासन का मिल रहा संरक्षण और बीजेपी के बड़े नेता के osd के द्वारा कार्यवाही करने गए अधिकारी को 2 घंटे में मामले को रफादफा करने के लिए बनाया गया दबाव

चंद्रपुर। चंद्रपुर क्षेत्र के चंदली एवम बिलाईगढ़ में मिट्टी माफियाओं के द्वारा लगातार मिट्टी का अवैध खनन दबंगई के साथ धड़ल्ले से किया जा रहा है। वहीं चंद्रपुर के बिलाईगढ़ में खेतिहर जमीन से खनन माफियाओं के द्वारा जमीन मालिक को प्रलोभन देकर बड़े पैमाने पर मिट्टी की कटाई की जा रही हैं।
खनन माफिया एवं भू माफियाओं की मिलीभगत से इस पूरे क्षेत्र में मिट्टी कटाई पुरजोर से चल रही है । लेकिन पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी कोई कार्यवाही नहीं कर रहे है । इस संबंध में गांव वालों के विरोध के बाद भी मिट्टी की अवैध कटाई जोरों पर है । गांव वाले भी प्रशासन के आगे नतमस्तक है। इस संबंध में हमारे रिपोर्टर ने जब संबंधित अधिकारी को दूरभाष के माध्यम से संपर्क करना चाहा तो उनका मोबाइल अवैध खनन में लगे जेसीबी से भी अधिक वजन व भारी निकला । फोन रिसीव नहीं कर पाये। ज्ञात रहे की महादेव पाली क्षेत्र में पाइप लाइन का काम रायगढ़ के ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा है जिसमें मिट्टी की काफी डिमांड बढ़ती जा रही है । जहां सरकार नदी को बचाने तरह तरह की मुहिम चला रही है। वही कुछ ठेकेदार मिट्टी के अवैध खनन करने में जुड़े है । मिट्टी माफियाओं एवम ठेकेदारों के द्वारा जमीन मालिक को मोटी रकम का प्रलोभन देकर फसल लगे खेत से मिट्टी काटने की डिमांड करते हैं। मालूम हो कि इलाके में निम्न एंव मध्यमवर्गीय किसान के सामने जब खनन माफिया एवं मिट्टी माफियाओं के द्वारा मोटी रकम की पेशकश की जाती है तो बेबस किसान फसल लगे जमीन से मिट्टी काटने की अनुमति दे देते हैं। खुले आम जेसीबी मशीन लगाकर हाईवा, और ट्रैक्टरों से मिट्टी की बिक्री कर मिट्टी माफिया मालामाल हो रहे है । इसकी भनक प्रशासन को है लेकिन लेकिन नेताओं के आगे प्रशासन भी चुप्पी साधा बैठा है ।



