छत्तीसगढ़

IPL सट्टेबाजी: चांपा पुलिस ने एक सटोरिए को किया गिरफ्तार, मोबाइल और नकदी जब्त

img 20250409 wa00447649707555839816000 Console Corptech Pradakshina Consulting Pvt Ltd

IPL सट्टेबाजी: चांपा पुलिस ने एक सटोरिए को किया गिरफ्तार, मोबाइल और नकदी जब्तचांपा। चांपा पुलिस ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के एक मैच पर सट्टा लगाते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच चल रहे टी20 क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहा था, तभी पुलिस ने उसे धर दबोचा।पुलिस ने गिरफ्तार किए गए सटोरिए की पहचान प्रवीण सोनी (पिता महेश सोनी, उम्र 29 वर्ष, निवासी संजय नगर चांपा) के रूप में की है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक मोबाइल फोन और 2460 रुपये नकद जब्त किए हैं।जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) विवेक शुक्ला (भापुसे) ने पहले ही सट्टेबाजी के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हुए हैं। इसी निर्देश के तहत, एसडीओपी चांपा यदुमनी सिदार के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी जेपी गुप्ता के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था।पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि बस स्टैंड के पास एक व्यक्ति IPL मैच पर सट्टा लगा रहा है। सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और प्रवीण सोनी को पकड़ लिया। जब उसके मोबाइल फोन की जांच की गई, तो उसमें चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स के टी20 मैच पर सट्टा खेलते हुए पाया गया।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी चांपा निरीक्षक जेपी गुप्ता, सहायक उप निरीक्षक मुकेश पांडे, प्रधान आरक्षक वीरेंद्र टंडन, नरसिंह वर्मन और आरक्षक वीरेश सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button