छत्तीसगढ़

अवसर था श्री श्यामा बाबा मंदिर ट्रस्ट चंद्रपुर के तत्वावधान में सोमवार को आयोजित बाबा श्याम के निशान यात्रा का..

खाटू नरेश के जयकारों के संग सैंकड़ों हाथों में लहराते निशान, पवित्र अग्नि की ज्योति के साथ हर तरफ फूलों की वर्षा के बीच उमड़ा आस्था का सैलाब और धार्मिक उल्लास। कुछ ऐसा ही नजारा था। ढ़ोल- नगाड़े संग कीर्तन मंडली की अगुवाई में कई नयनाभिराम आकर्षक झांकियां भक्तों को आकर्षित कर रहीं थीं। सबसे पीछे रथ में सतरंगी फूलों से सजे भगवान खाटू श्याम विराजमान थे। बाबा श्याम की झांकी को देखने एवं पूजा-अर्चना करने को सड़क किनारे भक्तों की कतारें लगी हुई थीं। जहां-जहां से निशान यात्रा गुजरी वहां पर भक्तों ने पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया।

img 20240117 wa00396108395457106417017 Console Corptech Pradakshina Consulting Pvt Ltd

हारे का सहारा, बाबा श्याम हमारा, श्याम तेरे दर पर आया भक्त, तू ही है भक्तों का सहारा…, कब आएगा मेरा सांवरियां…, मैं हार जाऊं ये हो नहीं सकता…, सजा दो घर को गुलशन सा, मेरे सरकार आए हैं…, जैसे भजनों पर खाटू श्याम के भक्त झूम उठे। बाबा के भजनों पर नृत्य करते हुए रंग- बिरंगे परिधानों में भक्तजन नगर परिक्रमा पर निकल पड़े। आस्था का ऐसा सैलाब उमड़ा कि निशान यात्रा में श्रद्धालुओं के हाथों में बाबा का निशान लहरा रहा था। श्याम भक्त डीजे एवं बैंडबाजों पर बज रहे भजनों की धुन पर भक्तजन थिरकते एवं महिलाएं झूमते- नाचते हुए चल रही थीं। निशान ध्वज यात्रा की धूम पूरे नगर में देखने को मिली।

img 20240117 wa00387015729300885908049 Console Corptech Pradakshina Consulting Pvt Ltd

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button