छत्तीसगढ़

मानसून पूरे छत्तीसगढ़ में एक्टिव, सरगुजा संभाग में भारी बारिश का अलर्ट

रायपुर

मानसून पूरे छत्तीसगढ़ में एक्टिव हो चुका है. कई जिलों में आज बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने सरगुजा संभाग में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. साथ ही रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव, बालोद, सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, कांकेर समेत अन्य जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है.

रायपुर में न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 31.1 डिग्री दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक ऐसा ही मौसम बने रहने की बात कही है. मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि बारिश के दौरान पेड़ के नीचे या फिर खुली जगहों में ना रहे. बारिश में अपने घरों में ही रहें.

जशपुर क्षेत्र में लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर
उत्तरी छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में अगले 24 घंटे के दौरान भारी से अतिभारी बारिश होने की संभावना है. दूसरी ओर जशपुर जिले में लगातार 60 घंटे से बारिश हो रही है. इस दौरान 468.7 मिमी पानी गिर चुका है. लगातार बारिश से ईब, डोड़की, लावा, मैनी और कपरी जैसी नदियां उफान पर हैं. कई जगहों पर रपटे और पुल-पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा है, जिससे आवाजाही बाधित हो गई है.

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button