मनोरंजन

आयुष्मान खुराना साइबर सुरक्षा के खिलाफ जागरूकता फैलाएंगे

मुंबई

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना अब मुंबई पुलिस के साथ मिलकर नया काम शुरू करने जा रहे हैं. हाल ही में मुंबई पुलिस ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक्टर बता रहे हैं कि अब वो साइबर सुरक्षा के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए मुंबई पुलिस के साथ जुड़ गए हैं.

सामने आए वीडियो में आयुष्मान खुराना दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में वो कह रहे हैं कि ये पार्ट टाईम जॉब ऑफर देख रहे हो, बिना कुछ किए घर बैठे पैसे कमाओ. बिलकुल फ्रि. इसके बाद वो आज कर तेजी से बढ़ रहे ऑनलाइन फ्रॉड के बारे बात कर रहे हैं. आयुष्मान खुराना अब मुंबई पुलिस के साथ मिलकर ऑनलाइन अपराध को लेकर जागरूकता फैलाने का काम करेंगे.

मुंबई पुलिस ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा- घर से काम करें या घर से ही धोखाधड़ी करें? धोखेबाज़ लोग सपनों की नौकरी के तौर पर जाल बिछा रहे हैं – उनके झांसे में न आएं! बहुत सारा पैसा, कोई मेहनत नहीं? यह पहला लाल झंडा है. होशियार रहें. सुरक्षित रहें. बहुत देर होने से पहले 1930 डायल करें!.

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button