मध्य प्रदेश

महाकुंभ वायरल गर्ल हर्षा रिछारिया 14 अप्रैल से शुरु करेंगी 175 किलोमीटर लंबी यात्रा

भोपाल
महाकुंभ में वायरल हुईं मध्यप्रदेश की हर्षा रिछारिया जल्द ही 175 किलोमीटर लंबी यात्रा निकालने जा रही हैं। उनकी यह यात्रा 14 अप्रैल से शुरु होगी। जिसका नाम सनातनी युवा पदयात्रा होगा। ये यात्रा वृंदावन से शुरू होकर 21 अप्रैल को संभल में समाप्त होगी।
 
21 अप्रैल को संभल में हर्षा रिछारिया की यात्रा होगी खत्म
हर्षा रिछारिया ने कहा कि वह 14 अप्रैल से सनातनी युवा पदयात्रा निकालने जा रही है जिसकी शुरुआत में वह वृंदावन से करेंगी। उन्होंने बताया कि 14 अप्रैल 2025 से शुरू होने वाली इस सनातनी युवा जोड़ो पदयात्रा का समापन 21 अप्रैल को संभल में होगा। इस सात दिन की पदयात्रा के माध्यम से युवाओं को सनातन संस्कृति की गहराई, मूल्यों और उसके वैज्ञानिक पक्ष से परिचित कराना है। इस यात्रा ने युवाओं और संतों की अहम भागीदारी होगी।

आगे हर्षा ने बताया कि पदयात्रा वृंदावन से शुरु होकर अलीगढ़ होते हुए 175 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए संभल पहुंचेगी। इसके पीछे उद्देश्य यह है कि युवा भगवान श्रीकृष्ण के द्वापर युग से लेकर कलयुग में आने वाले कल्कि अवतार की सनातन यात्रा को समझ सकें।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button