छत्तीसगढ़

पूर्व सांसद,बेटे पति और सहयोगी पर लगा बहु और 2 मासूम नातिन को षडयंत्र पूर्वक जान से मारने का आरोप,,

पूर्व सांसद,बेटे पति और सहयोगी पर लगा बहु और 2 मासूम नातिन को षडयंत्र पूर्वक जान से मारने का आरोप,,

img 20240623 wa00917058061231520648372 KSHITITECH
img 20240623 wa00923689880545512470816 KSHITITECH
img 20240623 wa00905267619426359446332 KSHITITECH

जांजगीर चांपा लोकसभा की पूर्व सांसद श्रीमती कमला देवी पाटले के नाता हमेशा विवादो से जुड़ा रहा है कमला देवी पाटले के सांसद रहते हुए सांसद निधि का दुरुपयोग करने का जमकर आरोप लगा था जबकि बड़ी बहू ने दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए अपने सांसद पद का दुरुपयोग करने जैसे बड़े आरोप लगाए थे वहीं अब जिला पंचायत सदस्य प्रदीप पाटले की पत्नी मंजूषा पाटले ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है कि जान से मारने का षड्यंत्र करते हुए 6 साल पहले किचन में सिलेंडर को चालू कर छोड़ दिए थे ताकि बहु को आग लगा कर जान से मारने के नियत से घिनौना हरकत किया गया था वही 2021में पति प्रदीप पाटले ससुर इंद्रभूषण पाटले ने सास कमला को उसकाते हुए तलवार से मारने प्रयास किया गया था जिसमे मंजूषा अपने आप बमुश्किल बचा पाई थी और पाटले परिवार अपने मंसूबे पर कामयाब नही हुए इन सब बातो दरकिनार करते हुए व्यवहार में परिवर्तन होने का इंतजार कर रही मजूषा ने सब कुछ बर्दास्त की अब पुनः मारुति टाउनशिप चांपा स्थित अपने निवास में रह रही जिस पर बिजली कटवाने सहित रैकी सीसीटीवी को डिस्कनेक्ट करने पुनः अपने पहचान के बदमाश प्रवित्ती के लोगो के माध्यम से करा रहे है जिससे पूरी तरह सांसद कमला पाटले की बहु मंजूषा अब रसूखदार परिवार से अपनी जान और बच्ची के जान जाने की खतरे की डर से भयभीत है और इस तरह अनहोनी की आशंका जजाते हुए थाना चांपा में रिपोर्ट दर्ज कराई है साथ मंजूषा ने सरकार और प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है और प्रशासन मदद ना मिलने की स्थित ने इच्छा मृत्यु की मांग की है,अब देखना होगा इसपर किस तरह की कार्यवाही होती है और प्रताड़ित बहु को न्याय मिलने में कितनी देरी होगी।

बाइट: प्रताड़ित मंजूषा प्रदीप पाटले

img 20240623 wa00492118269375186000476 KSHITITECH
img 20240623 wa00502485346445472477081 KSHITITECH

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button