छत्तीसगढ़
जिले में नवपदस्थ एएसपी उदयन बेहार ने संभाला पदभार, जय महाकाल धर्मार्थ जनकल्याणकारी सेवा समिति के सदस्यों ने किया स्वागत

जिला मुख्यालय — जिले के नवपदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) उदयन बेहार ने आज कार्यालय यातायात शाखा में अपने पद का विधिवत कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर जय महाकाल धर्मार्थ जनकल्याणकारी सेवा समिति के सदस्यों ने पुष्पगुच्छ और 12 ज्योतिर्लिंग का स्मृति चिन्ह भेंट कर एएसपी उदयन बेहार का आत्मीय स्वागत किया।



एएसपी बेहार ने पदभार संभालने के बाद कहा कि यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना और आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता होगी। समिति के सदस्यों ने आशा जताई कि उनके नेतृत्व में जिले में यातायात व्यवस्था और पुलिस जनसंपर्क और अधिक मजबूत होगा।
समिति के सदस्यों ने नवपदस्थ अधिकारी को उज्जवल भविष्य और सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं।