मध्य प्रदेश

राजधानी में दस हजार रुपए से अधिक व एक लाख से कम बकाया राशि वाले 56 हजार बिजली उपभोक्ता

भोपाल

 एमपी के भोपाल शहर में 60 हजार बकायादारों से बिजली कंपनी को 300 करोड़ वसूलना है। बीते वित्तीय वर्ष के आखिरी दिनों में एमडी मध्यक्षेत्र क्षितिज सिंघई ने बताया कि अब बिल जमा न करने वालों के बिजली कनेक्शन काटे जाएंगे। उन्होंने बताया कि शहर में 1900 से ज्यादा बकायादार 1 लाख से अधिक राशि वाले हैं, जबकि दस हजार रुपए से अधिक व एक लाख से कम बकाया राशि वाले 56 हजार के करीब बिजली उपभोक्ता हैं।

सूची से हटाए बड़े नाम
कंपनी की सूची में शामिल करीब 60 हजार नाम वो हैं जो कहीं कोई बड़ा रसूख नहीं रखते। हालांकि कंपनी जो सूची अपडेट कर रही है उसमें राजनीतिक और प्रशासनिक कार्यालयों का ध्यान में रखा जा रहा। इन्हें भी शामिल कर लें तो बकाया राशि 450 करोड़ रुपए से ज्यादा हो सकती है। कंपनी की सूची में 2.90 लाख उपभोक्ताओं पर दस हजार से कम का बकाया है।

वसूली के लिए ये प्रयोग
-बंदूक लाइसेंस रद्द करने को पत्र।

-बैंक खातों को ब्लॉक करने बैंकों को पत्र।

-वरिष्ठ इंजीनियर्स, अफसरों को फील्ड में उतारा।

-हर बकायादार के घर कंपनी की टीमें भेंजी।
बिजली के बकायादारों की सूची अपडेट की जा रही है। काफी बकायादार हैं। वसूली के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा है।- क्षितिज सिंघई, एमडी मध्यक्षेत्र

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button