छत्तीसगढ़

बाजार से पानी की बोतल लेकर पीना पड़ा महंगा आईसीयू में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा युवक

बाजार में पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर के नाम पर जमकर नकली माल बाजार में बेचा जा रहा है और लोगों की जान के साथ खिलवाड़ हो रहा है। ताजा मामला ग्वालियर का है, जहां सील पैक पैकेज्ड ड्रिंकिंग बोतल पीने के बाद एक व्यक्ति की जान पर बन आई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

n6230318731721570213190d952e2e47f302dce45680d676f755f69e31b8091227e724f54a0eff0f1fa27b87587316453070050322 Console Corptech Pradakshina Consulting Pvt Ltd

आईसीयू में वह जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है।

दरअसल ग्वालियर के आपागंज निवासी नदीम खान को प्यास लगी तो वह यहां स्थित शीतला डेरी पर पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर की बोतल लेने पहुंचा। पानी पीते ही नदीम खान की हालत बिगड़ गई और उन्हें गंभीर अवस्था में ग्वालियर के जय आरोग्य चिकित्सालय उनके रिश्तेदार लेकर पहुंचे जहां नदीम खान को तुरंत आईसीयू में भर्ती कराया गया है।

नदीम के भाई ताहिर खान का कहना है कि बोतल उन्होंने अभी भी संभाल कर रखी है और मामले की सूचना थाना बहोड़ापुर पुलिस को दी है। उन्होंने बताया कि पानी की बोतल बिसलेरी के नाम की है, लेकिन बिसलेरी के नाम पर नकली बोतल दुकानदार द्वारा थमा दी गई। पानी को पीते ही नदीम की तबीयत बिगड़ गई। जब उन्होंने बोतल खोलकर देखी तो उसमें से बदबू आ रही थी। नदीम को जेएचके आईसीयू में रखा गया है और पूरी घटनाक्रम की जानकारी हमारे द्वारा बहोड़ापुर थाने को भी दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button