छत्तीसगढ़

जांजगीर-चांपा में नगर सेना जवानों को वेतन का इंतजार, एलाटमेंट के बाद भी भुगतान नहीं अधिकारियों के लापरवाही के कारण सैनिकों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है

जांजगीर-चांपा जिले में नगर सेना के जवान पिछले कई दिनों से वेतन भुगतान नहीं होने के कारण आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। जानकारी के अनुसार, विभाग को वेतन का एलाटमेंट प्राप्त हो चुका है, लेकिन इसके बावजूद जवानों के खातों में राशि जमा नहीं की गई है।इस संबंध में जब नगर सेना के जवानों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें अपने दैनिक खर्चों और परिवार के भरण-पोषण में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई जवानों ने बताया कि उन्हें उधार लेकर अपना गुजारा करना पड़ रहा है।जवानों ने यह भी बताया कि अन्य जिलों में नगर सेना के जवानों का वेतन भुगतान समय पर हो चुका है, जबकि जांजगीर-चांपा में उन्हें इस परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने विभाग के अधिकारियों से जल्द से जल्द वेतन भुगतान करने की मांग की है।इस मामले में जब संबंधित विभाग के अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनसे बात नहीं हो पाई। अब देखना यह होगा कि नगर सेना के जवानों की इस समस्या पर विभाग कब ध्यान देता है और उन्हें कब तक उनके वेतन का भुगतान किया जाता है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button