छत्तीसगढ़

राष्ट्रीय 250 बेबीनर में श्रीमती नम्रता पटेल का मध्यप्रदेश में हुआ सम्मान

जांजगीर-चांपा/भोपाल: बाल संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली श्रीमती नम्रता पटेल, पूर्व अध्यक्ष बाल कल्याण समिति (CWC) जिला जांजगीर-चांपा, छत्तीसगढ़ का मध्यप्रदेश में सम्मान किया गया। यह सम्मान चाइल्ड कंजर्वेशन फाउंडेशन इंडिया द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रदान किया गया, जो भोपाल के रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन के सभागार में आयोजित हुआ। यह सम्मेलन फाउंडेशन द्वारा आयोजित 250 वेबिनार पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था, जिसमें श्रीमती पटेल ने जांजगीर-चांपा जिले का प्रतिनिधित्व किया।श्रीमती नम्रता पटेल को बाल संरक्षण के क्षेत्र में उनके समर्पित समाज कार्य, उत्कृष्ट मास्टर ट्रेनर के रूप में योगदान और सक्रिय भूमिका के लिए सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान मध्य प्रदेश शासन की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती निर्मला भूरिया और स्वास्थ्य मंत्री श्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल के कर-कमलों द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर सीसीएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राघवेंद्र शर्मा और सीसीएफ के राष्ट्रीय सचिव डॉ. कृपा शंकर चौबे भी उपस्थित थे, जिन्होंने श्रीमती पटेल को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र भेंट कर उनकी सेवाओं को सराहा।श्रीमती पटेल के इस सम्मान से न केवल जांजगीर-चांपा जिले बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में हर्ष का माहौल है। यह सम्मान बाल कल्याण के क्षेत्र में कार्यरत अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणास्रोत है।

img 20250426 wa00202408091423820922823 KSHITITECH
img 20250426 wa00216538523607436147980 KSHITITECH

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button