राष्ट्रीय

सरकार के पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे में देश छोड़ने के फरमान का असर आजमगढ़ में भी देखने को मिला

आजमगढ़
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद सरकार के पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे में देश छोड़ने के फरमान का असर आजमगढ़ में भी देखने को मिला है, पूरे जनपद में हाई अलर्ट है। आजमगढ़ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस की अभिसूचना इकाई से जांच के बाद आज बताया कि आजमगढ़ में भी 4 पाकिस्तानी नागरिक मिले हैं, लेकिन वह लॉन्ग टर्म वीजा पर यहां रह रहे हैं

आजमगढ़ में शॉर्ट टर्म वीजा पर कोई पाक नागरिक नहीं: SSP
मिली जानाकरी के मुताबिक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि आजमगढ़ में अभी तक शार्ट टर्म वीजा पर कोई पाकिस्तानी नागरिक नहीं रह रहा है, जो लोग यहां रह रहे हैं वह सरकार की गाइडलाइन के दायरे में नहीं है। बाकी अन्य गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है।

नोरी वीजा पर रह रहीं पाक महिलाएं, एक BDS डॉक्टर ने मांगी नागरिकता
मीणा के अनुसार जो 4 नागरिक यहां रह रहे हैं उन्हें नो ऑब्लीगेशन टू रिटर्न टू इंडिया(नोरी) वीजा की सुविधा भी प्राप्त है। यह सभी महिलाएं हैं, जो शादी के बाद यहां आईं है । जो महिलाएं यहां निवास कर रही हैं उनमें शहर के एक मुहल्ले में एक परिवार की बेटी की शादी पाकिस्तान में हुई थी। इसी महिला ने अपने जेठ की बेटी की शादी अपने भाई से 14 वर्ष पहले कराई थी। शादी के बाद वह भारत आई, यह महिला पेशे से दांत की डाक्टर(बीडीएस) है और इनकी 3 बेटी हैं। यह महिला शादी के बाद से लॉन्ग टर्म वीजा पर आजमगढ़ में रह रही है । परिवार ने भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन किया है।

70 साल की पाक बहनों की भी जनपद में शादी, जांच में सबकुछ क्लियर
मीणा के अनुसार इसी तरह 3 अन्य पाकिस्तान की महिलाओं की शादी भी जनपद में हुई है जिसमें 2 सगी बहनें हैं और एक ही परिवार में उनकी शादी हुई है। दोनों की उम्र 70 वर्ष से अधिक है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद फिलहाल अभी तक कोई ऐसा पाकिस्तानी नागरिक नहीं है जो सरकार की गाइडलाइन के दायरे में है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button