
भिलाई. पूर्व विधायक और राज्यमंत्री बदरुद्दीन कुरैशी के बेटे के खिलाफ लव जिहाद के मामला सामने आया है। शिकायत पर मुंबई पुलिस ने धारा 376, 420 के तहत जुर्म दर्ज किया। फरार आरोपी एजाजुद्दीन कुरैशी की मुंबई पुलिस तलाश करने भिलाई आएगी।
बता दें कि कांग्रेस के कद्दावर नेता व पूर्व विधायक व राज्यमंत्री का बेटा एजाजुद्दीन कुरैशी ने 13 वर्षीय को बहला फुसला कर प्रेमजाल में फसा लिया। उसका बलात्कार करने लगा। इसके बाद वह नौकरी दिलवाने का झांसा देकर उसे मुंबई लेकर चला आया। वहां भी उसका शारीरिक शोषण करते रहा। मुंबई में जहां उसका धर्म परिवर्तन करने के बाद उसे प्रताडि़त करने लगा। पीडि़ता का आरोप है कि एजाजुद्दीन ने उसे गर्भवती कर दिया। एबॉशन के लिए गोलिया खिलाया। बेहोशी की दवाइयां खिलाता था। उससे एक दिन कुछ दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करा लिया। उसे बताया गया कि वह उनका निकाहनामा है और एक मौलवी के सामने उनका निकाह हो चुका है। पीडिता ने यह भी बताया गया कि अब उसकी नई पहचान यासमीन कुरैशी के तौर पर होगी। आखिरकार में एजाजुद्दीन उसे छोड़ दिया। मुंबई से फरार हो गया। 2016 में मुंबई के चारकोप पुलिस स्टेशन में एजाजुद्दीन के खिलाफ बलात्कार और धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया।
पीडि़ता ने बताया कि भगवान गणेश और शिव की पूजा करती थी। एजाजुद्दीन पहुंचा और उसे कुरान की आयतें पढऩे बाध्य करने लगा। पीडि़ता को एहसास हो गया कि उनका जबरन धर्म परिवर्तन करा दिया गया है।जब मना कि तो उसने हाथ पैर से मारता रहा और नौकरों से भी पिटवाया। उसके पेट में लात मारे गए। मार पीट का यह सिलसिला सालों तक चला। घर के बाहर निकलना बंद कर दिया गया।
ऐसे हुई पहचान