छत्तीसगढ़

डीजल चोर गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे, चांपा पुलिस और साइबर टीम को मिली सफलता

जांजगीर-चांपा: चांपा पुलिस और साइबर टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नेशनल हाईवे पर खड़े वाहनों से डीजल चोरी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से चोरी का 60 लीटर डीजल तथा घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो वाहन बरामद किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दिनांक 23/04/2025 को हथनेवरा चौक चांपा स्थित टाटा कमर्सियल मोटर्स महामाया शो रूम के संचालक ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया था कि उनके शो रूम के सामने रात में खड़े दो ट्रेलर वाहनों से अज्ञात व्यक्तियों ने एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो में आकर कुल 450 लीटर डीजल, जिसकी कीमत लगभग 45 हजार रुपये है, चोरी कर लिया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। SDOP चांपा शयदुमणि सिदार के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी जेपी गुप्ता के नेतृत्व में थाना चांपा और साइबर टीम की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया।
टीम ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया और मुखबिरों से जानकारी जुटाई। पतासाजी के दौरान सूचना मिली कि बलौदा क्षेत्र के कुछ संदिग्ध लोग इस तरह की डीजल चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। जांच में यह भी पता चला कि घटना की रात चोरी में इस्तेमाल की गई स्कॉर्पियो CG-12-BK-8350 बलौदा के बगडबरी निवासी शुभम कुमार कुर्रे की है।
मुखबिर से सूचना मिली कि शुभम कुमार कुर्रे अपने साथियों के साथ स्कॉर्पियो वाहन से चांपा के हथनेवरा क्षेत्र में घूम रहा है। इस सूचना पर पुलिस टीम ने हथनेवरा हसदेव नदी किनारे घेराबंदी कर स्कॉर्पियो को पकड़ लिया। गाड़ी में सवार शुभम कुमार कुर्रे, अनुज कुमार रात्रे और डेविड कमांड्रा को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई।
पूछताछ में आरोपियों ने दिनांक 23/04/2025 की रात महामाया मोटर्स शो रूम के पास खड़े ट्रेलर वाहनों से डीजल चोरी करना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में इस्तेमाल की गई स्कॉर्पियो वाहन और चोरी किए गए 60 लीटर डीजल को बरामद कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शुभम कुमार कुर्रे (32 वर्ष), निवासी बगडबरी, थाना बलौदा; अनुज कुमार रात्रे (30 वर्ष), निवासी बिरगहनी (ब), थाना बलौदा; और डेविड कमांड्रा (19 वर्ष), निवासी बगडबरी, थाना बलौदा के रूप में हुई है। पुलिस ने सभी आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है और मामले में आगे की विवेचना जारी है।
इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी चांपा निरीक्षक जेपी गुप्ता, सहायक उप निरीक्षक मुकेश पांडे, सहायक उप निरीक्षक अरुण सिंह, प्रधान आरक्षक वीरेंद्र टंडन, आरक्षक माखन साहू, शंकर राजपूत और साइबर सेल से निरीक्षक सागर पाठक, सहायक उप निरीक्षक विवेक सिंह, प्रधान आरक्षक मनोज तिग्गा, आरक्षक गिरीश कश्यप, अर्जुन यादव और प्रदीप दुबे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button