
जांजगीर-चांपा: भूतपूर्व सैनिक कल्याण संघ, जांजगीर-चांपा के अध्यक्ष और सचिव पद के लिए आज, 27 अप्रैल रविवार को मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत असीमधर दीवान को अध्यक्ष और राजेन्द्र पाण्डेय को सचिव निर्वाचित घोषित किया गया।
चुनाव समिति के सदस्य हितेश कुमार साहू, धर्मेन्द्र साहू, देवेन्द्र राठौर, उमाशंकर साहू, पूनम पटेल और मनोज खुंटे ने चुनाव प्रक्रिया को पूर्ण निष्पक्षता और शांति के साथ संपन्न कराया। प्रातः 7 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक मतदान चला, जिसके बाद दोपहर 1 बजे से 1:30 बजे तक मतगणना की गई। मतगणना के उपरांत चुनाव समिति ने विजयी प्रत्याशियों की घोषणा की, जिसमें असीमधर दीवान अध्यक्ष और राजेन्द्र पाण्डेय सचिव चुने गए।
अध्यक्ष और सचिव के निर्वाचन के बाद संगठन के सभी सदस्यों ने उन्हें हार्दिक बधाई दी। नव निर्वाचित अध्यक्ष असीमधर दीवान ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि वे संगठन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वे सभी सदस्यों को साथ लेकर और जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में शासन तथा समाज की बेहतरी के लिए कार्य करेंगे।