राष्ट्रीय

भारत-PAK तनाव के चलते स्थगित हो सकता है IPL, बीसीसीआई की पहली प्राथमिकता विदेशी खिलाड़ियों को घर भेजने की

नई दिल्ली
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन को बीच में ही स्थगित किया जा सकता है. भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच ये बड़ी खबर सामने आई है. भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) की बैठक इसे लेकर जारी है. बीसीसीआई की पहली प्राथमिकता विदेशी खिलाड़ियों को घर भेजने की है.

भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते 8 मई (बुधवार) को पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) का मुकाबला बीच में ही रद्द कर दिया गया. साथ ही धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) स्टेडियम को खाली करा दिया गया. खिलाड़ियों को धर्मशाला से दिल्ली लाने के लिए एक विशेष ट्रेन चलाई गई है. बीसीसीआई ने खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को प्राथमिकता के आधार पर लाने के लिए वंदे भारत ट्रेन की व्यवस्था की है.

भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) सचिव देवजीत सैकिया ने कहा, 'सब कुछ ध्यान में रखते हुए हमने यह मैच रद्द करने का फैसला किया है. अभी हालात ठीक नहीं हैं, इसीलिए हमने 8 मई का मैच रद्द किया है. पड़ोसी देश हालात को खराब करने की कोशिश कर रहा है. खिलाड़ियों, दर्शकों और सहयोगी स्टाफ की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है. हम वह सब करेंगे जो राष्ट्र के सर्वोत्तम हित में होगा. हम स्थिति पर नजर रख रहे हैं और उसके अनुसार ही फैसला लेंगे.'

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button